पाकिस्तान की सना मीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी की घोषणा की,बताया क्या है कारण ?

Updated: Wed, Nov 20 2019 14:58 IST
Twitter

लाहौर, 20 नवंबर | पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर ने बुधवार को कहा कि वह 'भविष्य के लक्ष्यों' के बारे में दोबारा सोचने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी ले रही हैं। इसी कारण सना अगले महीने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक बयान में सना के हवाले से लिखा है, "मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ले रही हूं और इसी कारण मैं अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगी। मैं इस समय का उपयोग अपने भविष्य के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में दोबारा से सोचने में लगाऊंगी।"

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि टीम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेगी।"

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कुआलालम्पुर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत नौ दिसंबर से हो रही है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें