IPL 2023: बदल गई संदीप शर्मा की किस्मत, 50 लाख के बेस प्राइस पर रहे थे अनसोल्ड; अब बने चैंपियन टीम का हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। IPL 16 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ 2 अप्रैल से अपने सफर की शुरुआत करेगी। लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्टार गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। साल 2008 में चैंपियन बनने वाली टीम ने संदीप शर्मा को अपनी टीम में जोड़ लिया है।
जी हां, स्विंग के सुल्तान संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बन चुके हैं। 29 वर्षीय संदीप शर्मा को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला था, उनका बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था लेकिन इस कीमत पर भी उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई, लेकिन अब संदीप शर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा की रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।
बता दें कि आईपीएल के शुरू होने से पहले संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स के कैप में नज़र आए थे। यही वजह है ऐसा पहले से ही माना जा रहा था कि वह इस साल RR की जर्सी में खेलते भी दिखेंगे। बता दें कि संदीप शर्मा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक हैं। संदीप ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 104 मुकाबलों में 114 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने महज 7.77 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की है जो यह साबित करती है कि यह खिलाड़ी कितना काबिल है।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बात करें अगर प्रसिद्ध कृष्णा की तो इस युवा गन गेंदबाज़ को साल 2022 सितंबर में स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या हुई थी जिसके बाद से वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं। प्रसिद्ध का ट्रीटमेंट जारी है, ऐसे में फैंस को उम्मीद हैं कि वह जल्द मैदान पर वापसी करेंगे। पिछला साल आईपीएल में कृष्णा के लिए शानदार रहा था उन्होंने सीजन में कुल 19 विकेट चटकाए थे। कृष्णा ने साल 2021 में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था।