अश्विन लेगा 800 विकेट, तोड़ेगा मुरलीधरन का रिकॉर्ड
दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। अश्विन ने अपनी धारधार गेंदबाजी से साबित किया है कि भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनकी गेंदों का विपक्षी टीम के पास कोई काट नहीं है। अश्विन अब तक 81 टेस्ट मैचों में कुल 426 विकेट ले चुके हैं।
कानपुर टेस्ट के दौरान, उन्होंने हरभजन सिंह के 417 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। आर अश्विन अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद अब सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं। आर अश्विन को भविष्य में काफी टेस्ट मैच खेलना है ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके संजय बांगड़ ने बड़ा बयान दिया है।
संजय बांगड़ का मानना है कि अश्विन मुरलीधरन के 133 मैचों में 800 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान संजय बांगड़ ने कहा, 'अगर अश्विन लंबे समय तक फिट रहते हैं तो वो मुरलीधरन के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं।'
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
संजय बांगड़ ने आगे कहा, 'मुथैया मुरलीधरन ने खुद कहा है कि अगर कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है, तो वो रविचंद्रन अश्विन हैं। और जिस तरह से अश्विन अभी गेंदबाजी कर रहे हैं ये उनके करियर का दूसरा पड़ाव है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अपनी ऑफ स्पिन पर ज्यादा ध्यान दिया है। ऐसे में मुझे लगता है कि वो उस मुकाम को भी पार कर सकते हैं।'