ऋषभ पंत बन सकते हैं भारत के एडम गिलक्रिस्ट?, संजय बांगर ने बताया मास्टर प्लान

Updated: Tue, Jun 21 2022 15:51 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान आउट ऑफ फॉर्म नज़र आए। ऋषभ पंत ने पूरी सीरीज में ही खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने अपने उस विचार को सभी के साथ साझा किया है जिसके बारे में वह पिछले 3 सालों से सोच रहे हैं।

दरअसल, पूर्व बैटिंग कोच का मानना है कि ऋषभ पंत को ओपनिंग करने भेजा जा सकता है क्योंकि उस दौरान पंत विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए पावरप्ले का फायदा उठा पाएंगे। संजय बांगर ने कहा, 'मैं इसके बारे में पिछले 3 सालों से सोच रहा हूं। अगर आप सचिन तेंदुलकर के करियर को देखोगे तो उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी ऊपर बल्लेबाज़ी करते हुए 75 या 76वीं इनिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाई थी। अभी भारतीय टीम एक दाएं- बाएं बल्लेबाज़ों के कॉम्बिनेशन को ढूंढ रही है।' 

उन्होंने आगे कहा, 'हां, ईशान किशन अच्छा कर रहा हैं। लेकिन अगर भारतीय टीम लंबे समय के लिए दाएं-बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी को देख रही है, तो ऋषभ पंत भी वहीं काम कर सकते हैं जो एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए किया करते थे।'

बता दें कि संजय बांगर का मानना है कि अगर ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं तो इससे कई फायदें हो सकते हैं। पहला भारतीय टीम को दाएं-बाएं हाथ की सलामी जोड़ी मिल जाएगी, दूसरा ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके पावरप्ले का फायदा उठा पाएंगे। तीसरा, गेंदबाज़ों का ऋषभ पंत के खिलाफ ऑफ साइड गेंदबाज़ी करने प्लान फ्लॉप हो जाएगा।

गौरतलब है कि इस समय भारतीय टीम के पास ओपनर की बिल्कुल भी कमी नहीं है और इस स्पॉट पर लगातार ही कॉम्टिशन बढ़ता जा रहा है। भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे कई अच्छे सलामी खिलाड़ी मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें