'मेरी किताब में करुण नायर नंबर तीन के खिलाड़ी नहीं है, साईं सुदर्शन को वापस लाओ'
साईं सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट में मौका दिया गया लेकिन उस मैच में वो फ्लॉप रहे जिसके बाद टीम कॉम्बिनेशन का हवाला देते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया और उनसे पहले करुण नायर को तरजीह दी गई लेकिन नायर भी अभी तक दो टेस्ट मैचों में फेल रहे हैं जिसके बाद उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए कुछ चयन निर्णयों पर सवाल उठाए हैं, खासकर साई सुदर्शन को सिर्फ़ एक मैच के बाद बाहर करने पर मांजरेकर काफी नाराज नजर आए। मांजरेकर ने कहा कि जीत अक्सर संदिग्ध फैसलों पर भारी पड़ सकती है, लेकिन उन्हें कुछ फैसले आश्चर्यजनक लगे।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के एक वीडियो में बात करते हुए, मांजरेकर ने कहा, "पिछले मैच में कुछ बेहद दिलचस्प चयन हुए थे जिनसे मैं सहमत नहीं था। आखिरकार, एक जीत उन फैसलों पर पर्दा डाल सकती है। मुझे लगा था कि सिर्फ़ एक मैच के बाद साई सुदर्शन को बाहर नहीं कर दिया जाएगा, क्योंकि वो एक युवा खिलाड़ी हैं और हम भविष्य के लिए उन पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने दूसरी पारी में काफी अच्छा खेला। मैं उनके साथ ही रहना चाहता हूं, लेकिन ये टीम प्रबंधन थोड़ा अलग है और वो माहौल के अनुसार बदलाव करने से नहीं डरते।"
Also Read: LIVE Cricket Score
मांजरेकर ने साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर खिलाने की वकालत की और साथ ही उस स्थान पर करुण नायर की जगह पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "मैं साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर देखना चाहूंगा। मेरी नज़र में करुण नायर तीसरे नंबर के खिलाड़ी नहीं हैं। अगर सभी बड़े शतक लगा रहे हैं, तो उन्हें एक टेस्ट के बाद बाहर करना अनुचित है। मुझे लगता है कि साईं भी इस मौके के हकदार हैं। मैं चाहता हूँ कि करुण नायर को उनके चयन और वापसी की कहानी के कारण एक और मौका मिले। शायद नितीश कुमार रेड्डी उनके लिए निचले क्रम में जगह बना सकते हैं।"