संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा की बेइज्जती करते हुए कहा-'इसे अंग्रेजी नहीं आती'

Updated: Tue, Jun 08 2021 22:04 IST
Sanjay Manjrekar and ravindra jadeja

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर तंज कसने को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच संजय मांजरेकर का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का मजाक उड़ा रहे हैं। सूर्यनारायण नाम के एक यूजर ने इस चैट को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।

हुआ यूं कि सूर्यनारायण ने ट्वीट कर लिखा था कि संजय मांजरेकर केवल अपनी बकवास बातों के जरिए सुर्खियों में रहना चाहते हैं। मांजरेकर रविचंद्रन अश्विन का 10 प्रतिशत भी नहीं हैं। वो बतौर खिलाड़ी भी बेहुदा थे। संजय मांजरेकर ने इसके बाद पर्सनल मैसेज करके उस यूजर को जवाब दिया।

संजय मांजरेकर ने पहले तो उस यूजर से बदतमीजी करते हुए लिखा कि तुम भी मेरे बारे में कुछ नहीं कह सकते हो क्योंकि तुम मेरा 1 प्रतिशत भी नहीं हो। इसके जवाब में यूजर ने रवींद्र जडेजा का उदाहरण देते हुए संजय मांजरेकर को उस बात की याद दिलाई जब जडेजा ने मांजरेकर को लताड़ लगाई थी।

इस बात पर संजय मांजरेकर भावनाओं में बह गए और जडेजा के बारे में लिखा, 'तुम मुझसे उम्मीद करते हो कि मैं भी तुम्हारी तरह खिलाड़ियों की पूजा करूंगा। मैं फैन नहीं हूं मैं एनालिस्ट हूं। और रवींद्र जडेजा को अंग्रेजी नहीं आती है तो उन्हें उस बात का मतलब ही नहीं पता था जो मैंने उनसे कहा था (बिट्स एंड पीस क्रिकेटर)। और किसी ने वर्बल डायरिया शब्द का मतलब भी उन्हें बताया ही होगा।'

यूजर ने इसके बाद इस पर्सनल मैसेजे के स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं। CRICKETNMORE यूजर के ट्वीट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन फिर भी यूजर ने संजय मांजरेकर संग हुई अपनी बातचीत के अलावा भी कई ऐसे ट्वीट शेयर किए हैं जो इस बात को प्रमाणित करता है कि हो ना हो यूजर की बात में सच्चाई है और उनका ट्वीट फेक नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें