ENG vs IND: संजय मांजरेकर ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग XI, जडेजा- शार्दुल ठाकुर को किया बाहर

Updated: Mon, Aug 09 2021 11:49 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से शुरू होगा। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

उन्होंने अपनी इस टीम में टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी है। इसके अलावा उन्होंने शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है।

ओपनर के तौर पर उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल को ही रखा है। तीसरे पर चेतेश्वर पुजारा मौजूद है। चौथे स्थान पर टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूद है। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पांचवें स्थान पर काबिज है। जडेजा की जगह मांजरेकर ने टीम में हनुमा विहारी को जगह दी है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 7वें स्थान पर काबिज है।

गेंदबाजों की बात करे तो मांजरेकर ने शार्दुल ठाकुर की जगह भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को जगह दी है। अन्य तेज गेंदबाजों में पहले की तरह मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में शामिल है।

संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई लॉर्ड्स टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय टीम कुछ ऐसी दिखती है -

केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें