Sanjay Manjrekar ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, कहा– बुमराह की वापसी तय, इस तेज़ गेंदबाज़ को जाना होगा बाहर

Updated: Wed, Jul 09 2025 21:12 IST
Image Source: Google

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का अनुमान लगाया है। उन्होंने साफ किया कि भले ही पिच हरी घास वाली हो, फिर भी टीम इंडिया चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ नहीं उतरेगी। मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को तय माना है और एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठने का सबसे संभावित विकल्प बताया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले चर्चाएं तेज़ हैं कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी। इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने अपनी राय दी है और बताया है कि जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है, लेकिन इसका खामियाजा एक तेज़ गेंदबाज़ को भुगतना पड़ेगा।

मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के साथ बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि एक तेज़ गेंदबाज़ बाहर होगा। जब तक लॉर्ड्स की पिच बेहद हरी नहीं होती। हमने पहले भी देखा है कि जब सूरज निकलता है तो हरी पिच भी सूख जाती है। ऐसे में टीम इंडिया चार पेसरों के साथ नहीं जाएगी।" उन्होंने कहा, "बुमराह, सिराज और आकाश दीप तीन तेज़ गेंदबाज़ होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है। ये एकमात्र बदलाव हो सकता है।"

मांजरेकर ने यह भी बताया कि सिराज ने बर्मिंघम टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी की और अब उनका टीम में स्थान पक्का है। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा की इकोनॉमी रेट एक चिंता का विषय रही है, और ऐसे में उन्हें ड्रॉप करना ज़्यादा तर्कसंगत विकल्प होगा।

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में भारत तीन पेसरों के साथ उतरा था, सिराज, आकाश और प्रसिद्ध। सिराज ने पहली पारी में छह विकेट लिए थे जबकि आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे। वहीं अब बुमराह की वापसी के बाद गेंदबाज़ी आक्रमण और भी मज़बूत दिख रहा है।

इस बीच इंग्लैंड ने भी तीसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को चार साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो सकता है।

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

Also Read: LIVE Cricket Score

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर की अनुमानित भारतीय टीम : 
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें