'रविंद्र जडेजा को इंग्लिश नहीं आती', संजय मांजरेकर ने फिर उड़ाया भारतीय ऑलराउंडर का मजाक

Updated: Thu, Jun 10 2021 19:43 IST
Image Source: Google

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर और भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अब मांजरेकर ने भारतीय ऑलराउंडर पर एक तीखा बयान देते हुए कहा है कि जडेजा को इंग्लिश नहीं आती।

हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने संजय मांजरेकर और उसके बीच हुए एक बातचीत का स्क्रीनशॉट भेजा है। इस स्क्रीनशॉट में संजय ने कहा है कि राजकोट के इस खिलाड़ी को इंग्लिश बोलनी और समझ में नहीं आती और वो ये भी नहीं समझते है कि उन्होंने क्या बोला है।

स्क्रीनशॉट में संजय मांजरेकर ने लिखा है," आपके लिए बहुत ज्यादा दुख हो रहा है। आप मेरे से यह उम्मीद कर रहे हैं कि मैं भी आपकी तरह खिलाड़ियों की पूजा करूं लेकिन मैं फैन नहीं हूं। मैं एक्सपर्ट हूं। जडेजा को इंग्लिश नहीं आती तो उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं होती। किसी ने उनको गलत चीजें बताई है।"

गौरतलब है कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने जडेजा पर यह बयान दिया था कि वो कभी-कभी ही अच्छा खेलते है। जडेजा ने इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि मांजरेकर सिर्फ मुंह से जहरो उगलते है।

मांजरेकर ने ना सिर्फ जडेजा बल्कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन पर भी एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अश्विन उनके ऑल-टाइम ग्रेट खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें