क्या संजू सैमसन को बर्बाद करके छोड़ेंगे गौतम गंभीर, बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 8 पर भी नहीं भेजा
एशिया कप 2025 के लिए जब शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर भारतीय टी-20 टीम में लाया गया तो ये कंफर्म हो गया था कि संजू सैमसन ओपनिंग नहीं करेंगे लेकिन किसी को ये भी नहीं पता था कि एशिया कप में संजू के साथ ऐसा सूलूक होगा कि उन्हें नंबर 8 का बल्लेबाज बना दिया जाएगा। जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच से पहले, भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा था कि संजू सैमसन को न केवल आगामी मैच या एशिया कप में, बल्कि उसके बाद भी पांचवें नंबर पर ही खेलना होगा। ये बयान दुबई में मैच से एक दिन पहले 23 सितंबर को दिया गया था। ऐसे में भारतीय फैन ये उम्मीद कर रहे थे कि बांग्लादेश के खिलाफ संजू नंबर 5 पर खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन नंबर 5 तो छोड़िए; सैमसन को सातवें नंबर पर भी नहीं भेजा गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
सैमसन से पहले शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और फिर अक्षर पटेल को भेजा गया लेकिन संजू बेचारे डगआउट में ही बैठे रह गए। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव पर निकाला। कुछ फैंस ने तो ये तक कह दिया कि गंभीर संजू पर बिल्कुल भरोसा नहीं करते हैं और वो उन्हें टीम से बाहर निकालना चाहते हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से संजू के हक में आवाज उठा रहे हैं।