Sanju Samson का बल्ला फिर गरजा KCL में, एशिया कप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए बढ़ाई सिरदर्द

Updated: Thu, Aug 28 2025 17:42 IST
Image Source: X

केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन का तूफानी फॉर्म जारी है। एक के बाद एक बड़ी पारियां खेलकर उन्होंने एशिया कप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट को मुश्किल में डाल दिया है। सवाल ये है कि जब गिल और अभिषेक की जोड़ी तय मानी जा रही है, तो सैमसन को कहाँ फिट किया जाएगा।

एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन लगातार शानदार फॉर्म में हैं। गुरुवार(28 अगस्त) को केरल क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए तिरुवनंतपुरम रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने फिर से आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों में 62 रन ठोके। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले।

सैमसन ने पारी की शुरुआत साथी ओपनर विनोद मनोहरन के साथ की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़ दिए। हालांकि मनोहरन के आउट होने के बाद टीम 79/2 पर थोड़ी मुश्किल में दिखी, लेकिन सैमसन ने विकेटकीपर निखिल थोट्टाथ के साथ मिलकर 48 रनों की पार्टनरशिप निभाई। आखिरकार 15वें ओवर में अभिजीत प्रवीन ने उन्हें चलता किया।

इससे पहले भी KCL में संजू ने बल्ले से खूब धमाल मचाया है। बीते रविवार को उन्होंने ओपनिंग करते हुए 121 रन ठोके थे और मंगलवार को 46 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली थी। मौजूदा सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, भारत की एशिया कप टीम अनाउंसमेंट के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर असमंजस बना हुआ है। भारतीय सेलेक्टर्स द्वारा शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद गिल को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कराए जाने की संभावना तेज है। 

गौरतलब है कि एशिया कप टीम का ऐलान करते समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी साफ किया था कि संजू को पहले टी20 में ओपनिंग में जो मौके मिले थे, वो दरअसल शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की अनुपलब्धता की वजह से थे। अगरकर ने कहा था, “संजू इसलिए खेल रहे थे क्योंकि उस वक्त शुभमन और यशस्वी उपलब्ध नहीं थे। वैसे ही अभिषेक को भी मौका मिला था। लेकिन अभिषेक की परफॉर्मेंस अब उन्हें बाहर करना मुश्किल बना देती है। ऊपर से उनकी गेंदबाज़ी टीम के लिए अतिरिक्त मददगार है।”

ऐसे में सैमसन की भूमिका फिनिशर और मिडिल ऑडर के तौर पर तय की जाएगी या उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें