KPL 2025: सैमसन ने हाफ सेंचुरी लगाकर जिताया टीम को मैच, लेकिन नहीं आई संजू की बैटिंग

Updated: Fri, Aug 22 2025 13:02 IST
Image Source: Google

केरल क्रिकेट लीग (KPL) के दूसरे सीज़न का आगाज़ हो चुका है और टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जब कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम खेल रही थी तो हर किसी की निगाहें संजू सैमसन पर टिकी हुई थीं लेकिन उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। हालांकि, सैमसन के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत कोच्चि की टीम ने ये मैच आसानी से जीत लिया।

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर संजू की बल्लेबाजी ही नहीं आई तो सैमसन ने हाफ सेंचुरी कैसे लगा दी, तो हम बता दें कि यहां पर हम संजू के भाई सैली सैमसन की बात कर रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स की जीत में बल्ले से कमाल दिखाया। इतना ही नहीं इस ऑलराउंडर ने गेंद से भी दो ओवर गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए सिर्फ 8 रन दिए।

पहले गेंदबाज़ी करते हुए, सैली की कप्तानी वाली कोच्चि की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और त्रिवेंद्रम रॉयल्स को अपनी पारी में कभी भी गति नहीं पकड़ने दी। मध्यम गति के गेंदबाज़ अखिल साथर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। एक और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद आशिक ने भी कोच्चि के लिए तीन विकेट चटकाए, जिससे त्रिवेंद्रम की टीम 20 ओवरों में 97 रन पर ढेर हो गई।

जीत के लिए सिर्फ़ 98 रनों की ज़रूरत थी, उम्मीद थी कि संजू शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करेंगे और लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करेंगे। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने बल्लेबाज़ी भी नहीं की, बल्कि दूसरे सैमसन, सैली, ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। सैली उस समय बल्लेबाजी करने आए जब उनकी टीम ने चौथे ओवर की समाप्ति पर अपना दूसरा विकेट खो दिया था। उन्होंने क्रीज़ पर आते ही एक बेहद सहज पारी खेली और कम स्कोर वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़्यादा देर नहीं लगाई। सैली ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

संजू के इस मैच में मिडल ऑर्डर में आने का मतलब ये था कि शायद उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट से मैसेज मिल गया है कि वो उन्हें एशिया कप 2025 में भी मिडल ऑर्डर में देख रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें