'ओए सचिन और उसके मम्मी-पापा जा रहे हैं ये बनेगा तेंदुलकर', संजू सैमसन बोले बहुत सहा है मजाक
Breakfast with Champions: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) मैदान के बाहर अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। संजू सैमसन ने कम उम्र में ही कामयाबी की सीढ़ी चढ़ी वहीं उनकी कामयाबी में उनकी मेहनत के अलावा उनके माता-पिता के पराक्रम को भी भरपूर श्रेय जाता है। गौरव कपूर के फेमस शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन में सैमसन ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए।
संजू सैमसन ने कहा, 'हम दिल्ली में खेलते थे वहां पर पापा मम्मी हमारा किट बैग लेकर बस तक हमें छोड़ने आते थे। हम छोटे थे और किट-बैग बड़ा भारी था इसलिए मां-पापा आते थे हमारे साथ बस तक। तब पीछे से आवाज आती थी ओए सचिन और उसके मम्मी-पापा जा रहे हैं भाई ये बनेगा तेंदुलकर। तो ऐसा बहुत मजाक उन्होंने सहा है।'
संजू सैमसन ने बताया, 'मेरे माता-पिता ने बहुत बोल्ड फैसला लिया था दिल्ली छोड़कर वापस केरल जाने का। उनके इस फैसले के बाद हम अचानक केरल पहुंच गए थे और 1-2 महीने हमनें जमकर स्कूल ढूंढा लेकिन, स्कूल वालों ने कहा कि अभी बीच का टाइम चर रहा है अभी कैसे एडमिशन दे देंगे।
संजू सैमसन ने कहा, 'शुरुआती दिनों में हम जब केरल गए तब भी मेरे पिता दिल्ली में ही नौकरी किया करते थे। लेकिन, बाद में उन्होंने फैसला किया कि वो वॉलिंटएरी रिटायरमेंट लेकर केरल आएंगे और उसके बाद जब वो आए फिर सुबह-शाम हमारी प्रैक्टिस शुरू हुई।'
यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न: 'क्या कोई मर गया है?, मैं कमरे में गया लड़के रो रहे थे'
संजू सैमसन ने आगे कहा, 'हालांकि, उस वक्त मेरे मां-पापा ने ये एहसास नहीं होने दिया कि वो हमारे लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। उस वक्त इतना पता नहीं चलता था कि आपके माता-पिता आपके लिए क्या कर रहे हैं। लेकिन, बाद में जब आप बड़े होते हैं तो बाद में आपको पता चलता है कि आपके माता-पिता ने आपके लिए क्या किया है।'