Sanju Samson ने फील्डिंग से बनाया खास रिकॉर्ड, IND vs PAK Final में ये कारनामा करके रचा इतिहास
Sanju Samson Record: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बीते रविवार, 28 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान (IND vs PAK Final) के खिलाफ अपनी फील्डिंग से कमाल करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में संजू सैमसन ने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कैच पकड़े जिसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दुबई में खेले गए इस महामुकाबले में संजू सैमसन ने पाकिस्तान की इनिंग के दौरान कुलदीप यादव की गेंद पर सलमान अली आगा (7 गेंदों पर 8 रन) और अक्षर पटेल की गेंद पर हुसैन तलत (2 गेंदों पर 1 रन) का कैच पकड़ा। गौरतलब है कि इसी के साथ संजू सैमसन टी20 एशिया कप 2025 में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के लिए 7 मैचों में कुल 6 डिसमिसल (5 कैच और एक स्टंपिंग) में योगदान करते हुए ये कारनामा किया है। जान लें कि ऐसा करते हुए उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास, श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को पछाड़ा, जिन्होंने टूर्नामेंट में 5-5 डिसमिसल में योगदान किया था।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए बड़े मुकाबले में संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अहम मौके पर नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 21 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली। इसी बीच उन्होंने तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर फैंस संजू सैमसन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो दुबई के मैदान पर कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान (57 रन) और फखर जमान (46 रन) की पारियों के दम पर 19.1 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 146 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में भारत के लिए तिलक वर्मा (नाबाद 69 रन), शिवम दुबे (22 गेंदों पर 33 रन), और संजू सैमसन (21 गेंदों पर 24 रन) ने मैदान पर बैटिंग करते हुए धमाल मचाया जिसके दम पर टीम ने 19.4 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल करते हुए एक बार फिर चैंपियन का टाइटल जीता।