संजू सैमसन का इमोशनल खुलासा, 'खेलने वाले थे टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल, लेकिन 10 मिनट पहले बदल गई टीम'

Updated: Tue, Oct 22 2024 11:57 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के कई महीनों बाद एक सनसनीखेज खुलासा किया है। संजू ने बताया कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेलने ही वाले थे, लेकिन बारबाडोस में टॉस से ठीक पहले उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। सैमसन के इस खुलासे से भारतीय फैंस शॉक्ड हैं।

सैमसन, जिन्हें फाइनल से पहले किसी भी मैच में शामिल नहीं किया गया था, ने पत्रकार विमल कुमार के साथ एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए और तभी उन्होंने रोहित के अंतिम समय में लिए गए इस फैसले पर भी चुप्पी तोड़ी। सैमसन ने कहा, "मेरे पास फाइनल खेलने का मौका था। मुझे तैयार रहने के लिए कहा गया था और मैं तैयार था। हालांकि, उन्होंने टॉस से पहले फैसला किया कि हम उसी टीम के साथ उतरेंगे। मुझे लगा कि कोई चिंता नहीं। मैं उस तरह के मूड में था।"

पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भरोसा किया था, जो चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। जबकि पंत ने यूएसए में आयोजित ग्रुप चरणों के दौरान महत्वपूर्ण रन बनाए, वो कैरेबियन में नॉकआउट चरणों में उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।

सैमसन ने बताया कि फाइनल से पहले वार्म-अप के दौरान रोहित उन्हें ये खबर देने के लिए एक तरफ ले गए। संजू ने आगे बताया, "रोहित वार्म-अप के दौरान मेरे पास आए और ये बताने लगे कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया। उन्होंने अपने सामान्य, सहज तरीके से कहा, 'तुम समझ रहे हो, ना?' मैंने उनसे कहा, 'पहले मैच जीतते हैं, फिर बात करेंगे। तुम खेल पर ध्यान दो।'"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

केरल में जन्मे क्रिकेटर ने आगे कहा, "एक मिनट बाद रोहित वापस आए और कहा, 'मुझे पता है कि तुम मन ही मन मुझे कोस रहे हो। मैं समझ सकता हूं कि तुम खुश नहीं हो।' हमने बातचीत की और मैंने उनसे कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर, बेशक, मैं खेलना चाहता हूं, लेकिन टीम पहले है। रोहित ने टॉस से पहले मेरे साथ 10 मिनट बिताए, बजाय इसके कि खेलने वाले खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जाए, इससे मेरा दिल छू गया। आम तौर पर, एक कप्तान के तौर पर, आप खेलने वाले खिलाड़ियों या अपनी बल्लेबाजी के बारे में सोचते हैं। आप खेल के बाद मेरे जैसे किसी व्यक्ति को सब कुछ समझाते हैं। लेकिन उस दिन उन्होंने मेरे दिल में जगह बना ली। ये बात मेरे साथ जीवन भर रहेगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें