IND vs BAN: 4 मैचों में सिर्फ 44 रन, क्या अब शिवम दुबे की जगह Sanju Samson को मिलेगा मौका?

Updated: Sat, Jun 22 2024 13:10 IST
IND vs BAN: 4 मैचों में सिर्फ 44 रन, क्या अब शिवम दुबे की जगह Sanju Samson को मिलेगा मौका? (Image Source: Google)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड का सातवां मुकाबला आज (शनिवार, 22 जून 2024) भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा। इंडियन टीम ये मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या आज इंडियन प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा या नहीं।

क्या दुबे की जगह संजू को मिलेगा मौका

आपको बता दें कि इंडियन टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दुबे रन नहीं बना पा रहे हैं, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।

शिवम दुबे ने टूर्नामेंट में अब तक 4 इनिंग में भारत के लिए सिर्फ 44 रन जोड़े हैं। गौरतलब है कि दुबे को टीम में बड़े-बड़े शॉट्स मारने के लिए जगह दी गई थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दुबे का स्ट्राइक रेट महज़ 83.01 का है। यही वजह है उनकी जगह पर दिग्गज भी सवाल कर रहे हैं और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात हो रही है। हालांकि ऐसा कोई बदलाव होगा या नहीं, ये तो टीम मैनेजमेंट और कैप्टन रोहित शर्मा की डिसाइड करेंगे।

जडेजा ने भी किया है शर्मनाक प्रदर्शन

ये भी जान लीजिए कि टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी टूर्नामेंट में अब तक बेरंग दिखे हैं और उन्होंने ना ही बैट और ना ही बॉल से टीम के लिए योगदान किया है।

जडेजा ने भी दुबे की तरह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अब तक सभी मैच खेले हैं जिसके दौरान वो सिर्फ 7 रन और एक विकेट ही चटका पाए हैं। यही वजह है टीम चाहे तो रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में जोड़ सकती है।

Also Read: Live Score

India Probable Playing XI For Match Against Bangladesh: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें