संजू सैमसन पर गिरेगी गाज, यै है Asia Cup 2023 के लिए इंडियन स्क्वाड को लेकर आया बड़ा अपडेट

Updated: Fri, Aug 18 2023 11:04 IST
Sanju Samson (Image Source: Google)

एशिया कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस साल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की अगुवाई में 30 अगस्त से खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को खेलेगी। लेकिन अब तक भारतीय चयनकर्ताओं ने इंडियन स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इसी बीच कुछ बड़े अपडेट जरूर सामने आए हैं। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता 20 अगस्त को इंडियन स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं।

TOI की रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर गाज गिर सकती है। दरअसल, हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जिसमें संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह पांचों मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे जिसके दौरान उन्हें तीन मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। यहां वह 12,7 और 13 का स्कोर बनाकर आउट हुए जिस वजह से अब वह इंडियन स्क्वाड में अपनी जगह खो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा ताजा रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल अपनी फिटनेस प्राप्त कर चुके हैं और उन्होंने विकेटकीपिंग भी करनी शुरू कर दी है। लेकिन मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर फिलहाल सौ प्रतिशत फिट नहीं हुए हैं जो कि एक चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: नेट्स पर कहर बरपा रहे थे Jasprit Bumrah, फैंस बोले - 'इंजर्ड मत हो जाना बुमराह भाई'

एशिया कप की इंडियन स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह के अलावा लंबे कद के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को चुना जा सकता है जो फिलहाल आयरलैंड के टूर पर इंडियन टीम का हिस्सा हैं। भारतीय चयनकर्ता एशिया कप के लिए टीम का चुनाव करने से पहले प्रसिद्ध कृष्णा को भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें