संजू सैमसन को मिला कप्तानी का 'लॉलीपॉप', वर्ल्ड कप में सेलेक्शन ना होने का दर्द होगा कम

Updated: Fri, Sep 16 2022 17:00 IST
Image Source: Google

भारतीय फैंस ने उम्मीद की थी कि संजू सैमसन को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संजू के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में ना होने से उनके फैंस काफी निराश हैं लेकिन इसी बीच संजू और उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई। न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संजू को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है।

न्यूजीलैंड ए की टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर है। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 22 सितंबर से होगा। संजू को दुख के बादलों से निकालते हुए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उन्हें इंडिया ए की कप्तानी देकर थोड़ी भरपाई करने की कोशिश की है। हालांकि, कप्तानी का ये लॉलीपॉप संजू के फैंस को कितना पसंद आएगा ये देखने वाली बात होगी।

न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के सभी मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने हैं। इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर, दूसरा मैच 25 और तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। इंडिया ए की ये टीम सितारों से सजी हुई है जिसमें  पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन जैसे कई सितारे शामिल हैं।

न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम

Also Read: Live Cricket Scorecard

पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पटिदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें