संजू सैमसन 7 साल 16 मैच: ऋषभ पंत 2017 डेब्यू- 64 मैच, ईशान किशन 2021 डेब्यू- 19 मैच

Updated: Tue, Nov 22 2022 13:27 IST
Sanju Samson

नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क (McLean Park) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में भी संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से लगातार इग्नोर किए जाने के चलते फैंस निराश हैं। ट्विटर पर फैंस संजू सैमसन को लेकर मुहिम छेड़े हुए हैं। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि 2015 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए केवल 16 टी-20 मैच ही खेले हैं।

भारत के अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज से संजू सैमसन के रिकॉर्ड की तुलना करें ता पाएंगे कि इस खिलाड़ी को उतने मौके नहीं मिले जितना वो डिजर्व करते हैं। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार जूझ रहे ऋषभ पंत ने संजू सैमसन से बाद में साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। ऋषभ पंत तब से अब तक 64 टी20 मैच खेल चुके हैं।

वहीं युवा विकेटकीपर ईशान किशन जिन्होंने 2021 में डेब्यू किया वो भी अबतक भारत के लिए 19 टी20 मैच खेल चुके हैं। केएल राहुल जो बतौर विकेटकीपर भारत की टी20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं उन्होंने साल 2016 में डेब्यू किया था और अब तक वो 72 मैच खेल चुके हैं। बता दें कि संजू सैमसन ने 16 T20I मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 135.2 की स्ट्राइक रेट से 296 रन निकले।

यह भी पढ़ें: 

5 गेंदबाज जो तोड़ सकते हैं वसीम अकरम के 502 विकेट का रिकार्ड, लिस्ट में 2 भारतीय शामि

 

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं अगर संजू सैमसन की बात करें तो  IPL में शानदार प्रदर्शन और फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें