KKR को हराने के बाद बोले संजू सैमसन, 'हमें 2 और क्वार्टरफाइनल खेलने हैं'
आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्डतोड़ 98 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी।
इस मैच में कप्तान संजू सैमसन भी 48 रन बनाकर नाबाद रहे और जीत के बाद उन्होंने भी माना कि उनकी टीम ने पावरप्ले में ही मैच अपने पक्ष में कर लिया था। संजू ने मैच के बाद कहा, 'मुझे आज कुछ नहीं करना था। बस गेंद पर बल्ला मारना था और दूसरी तरफ से उसे खेलते हुए देखना था। हम अब इसके अभ्यस्त हो गए हैं, यहां तक कि गेंदबाज भी जानते हैं कि वो पावरप्ले में कैसे खेलता है। उन्हें पावरप्ले में बल्लेबाजी करने में मजा आता है।
युजवेंद्र चहल के बारे में बोलते हुए संजू ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें लेजेंड का टैग देने का समय आ गया है। हम उन्हें फ्रेंचाइजी में पाकर आभारी हैं। उससे कभी बात नहीं करनी पड़ती है, उसे गेंद दो और वो जानता है कि उसे क्या करना है। वो डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करता है, जो एक कप्तान के रूप में मेरे लिए बहुत सुखद है। हमें दो और क्वार्टर फाइनल खेलने हैं, आईपीएल में दबाव कभी खत्म नहीं होता है। प्रत्येक मैच, प्रत्येक ओवर महत्वपूर्ण है। आप समझ सकते हैं कि जब जोस बटलर जैसा दिग्गज जायसवाल के लिए अपना विकेट फेंकता है तो माहौल कैसा होता है। आज बहुत खुश हूं लेकिन अभी कुछ और मैच बाकी हैं।'
Also Read: IPL T20 Points Table
जायसवाल की रिकॉर्ड पारी के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करवा लिया। केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए। इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उनके अब 143 मैचों में 7.64 के इकॉनमी रेट की मदद से 186 विकेट हो गए हैं। चहल के अलावा कोलकाता के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए। वहीं एक-एक विकेट संदीप शर्मा और केएम आसिफ को मिला।