'डाउन टू अर्थ संजू सैमसन', फैन को फोन लिया और बिना घमंड दिखाए खींची फोटो, देखें वीडियो

Updated: Wed, Jun 29 2022 16:36 IST
sanju samson ireland

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। संजू सैमसन जिनका ये महज 14वां टी-20 मुकाबला था उनकी दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही थी। संजू सैमसन को मैदान पर खेलता देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखे। इस बीच जब सैमसन बाउंड्री लाइन के पास से जा रहे थे तब फैंस ने उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए गुजारिश की।

फैंस लगातार प्लीज-प्लीज करते हुए संजू सैमसन से ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए कह रहे थे। संजू सैमसन ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और खुद एक फैन का फोन हाथ में थामा और सेल्फी खींची। संजू सैमसन और उनके फैंस से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के अलावा भी संजू सैमसन से जुड़े कुछ और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमे फैंस इस खिलाड़ी के लिए चीयर करते हुए दिख रहे हैं। वहीं जब टॉस के वक्त हार्दिक पांड्या ने बताया था कि संजू सैमसन आज प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं तब भी दर्शकों का उत्साह देखते बनता था।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनका प्यार में टूट चुका है दिल, लिस्ट में 2 इंडियन खिलाड़ी शामिल

बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 4 रन से शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 77 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-0 से जीता। दीपक हुड्डा को दोनों टी-20 मुकाबले में शानदार बैटिंग करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें