संजू सैमसन: दुख-कष्ट-व्यथा-यातना-शोक-खेद-अफसोस-पीड़ा-कष्ट-तकलीफ

Updated: Tue, Sep 13 2022 13:33 IST
Cricket Image for Sanju Samson Vs Rishabh Pant Sanju Samson Snub From T20 World Cup 2022 Squad (Sanju Samson)

Sanju Samson vs Rishabh Pant: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। संजू सैमसन को दरकिनार किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा है। फैंस का ये गुस्सा कहीं ना कहीं जायज भी मालूम पड़ता है। ऋषभ पंत जिन्हें खराब टी-20 रिकॉर्ड के बावजूद इंडियन टीम में चुना गया है उनसे संजू सैमसन के टी-20 रिकॉर्ड बेहतर हैं।

संजू सैमसन VS ऋषभ पंत: टीम से अंदर-बाहर होने वाले संजू सैमसन ने इस साल भारत के लिए 6 टी-20 मैच खेले जिसमें 5 पारियों में उनके बल्ले से 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन निकले हैं। वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो पंत ने इस साल 17 टी-20 मैचों में 25.91 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए।

2015 में किया था टी-20 में डेब्यू: 7 साल पहले टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए केवल 16 टी-20 मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में संजू सैमसन ने 21.14 की औसत और 135.15 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। संजू सैमसन को कभी भी लगातार टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।

टी-20 इंटरनेशनल में फ्लॉप रहे हैं ऋषभ पंत: वहीं अगर ऋषभ पंत के टी-20 इंटरनेशनल आकड़ों पर नजर डालें तो अबतक इस फॉर्मेट में फ्लॉप होने के बावजूद उन्होंने 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पंत ने 23.95 की औसत और 126.39 के बेहद खराब स्ट्राइक रेट से महज 934 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज IPL के खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए T 20 में हुए बुरी तरह से फ्लॉप

ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें