साकिब महमूद भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल, लेकिन ये खिलाड़ी हुआ बाहर
भारत के खिलाफ गुरुवार (12 अगस्त) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के कवर के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा स्पिनर डोम बेस को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह अब यॉर्कशायर की टीम के लिए खेलेंगे।
बता दें कि नेट्स में प्रैक्टिस के दौरन ब्रॉड की पिंडली में चोट आ गई थी, जिसके चलते उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। इससे पहले ईसीबी ने ऑलराउंडर मोइन अली को भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया था।
नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ब्रॉड ने सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था। यह मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।
साकिब ने इंग्लैंड के लिए अब तक 7 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 14 और 9 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था।