हरभजन सिंह के समर्थन में आया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा टीम इंडिया में करो शामिल

Updated: Mon, May 29 2017 19:26 IST

29 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हरभजन सिंह की टीम इंडिया में वापसी के लिए पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सकलेन मुश्ताक खुलकर समर्थन में आए हैं। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सकलेन सिलेक्टर्स पर गरजे हैं।

सकलेन ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए इस मामले में अपनी नाराजगी दर्ज कराई।

सकलेन ने ट्वीट किया “ हरभजन सिंह एक मैच विनर हैं और अपने दम पर मैच का पासा पलटने का मादा रखते हैं। वह पहले ऐसा कर चुके हैं और दोबारा भी कर सकते हैं। शर्मनाक है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया।“  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में हरभजन सिंह का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैचों में सिर्फ 8 विकेट हासिल किए। हालांकि उन्होंने किफायती गेंदाबजी की। 

भज्जी के समर्थन में सकलेन द्वारा किया गया यह ट्वीट हैरानी वाला इसलिए नहीं है। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं। सकलेन इस समय इंग्लैंड क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें