इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

Updated: Fri, Sep 27 2019 16:57 IST
twitter

27 सितंबर। महिला क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से अपनी छाप छोड़ने वाली दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी सारा टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सारा टेलर ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। 

सारा टेलर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 6553 रन बनाई हैं जो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड है।

इसके अलावा अपने करियर में सारा टेलर ने विकेटकीपर के तौर पर 232 शिकार करने का कमाल किया है।  सारा टेलर ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट के साथ 13 साल का लंबा वक्त बिताया है। 

सारा टेलर ने 30 साल की उम्र में ही संन्यास का ऐलान कर दिया। अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सारा टेलर ने कहा कि यह फैसला करना काफी मुश्किल भरा रहा लेकिन यह सही समय है मेरे संन्यास लेने का।

गौरतलब है कि सारा टेलर पिछले कुछ समय से मानसिक चिंता से जूझ रही थी। ऐसे में सारा टेलर ने अपने स्वास्थ को देखते हुए रिटायरमेंट का फैसला किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें