पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान

Updated: Sat, May 27 2017 13:28 IST

बर्मिघम, 27 मई (CRICKETNMORE)| आईसीसी रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद को अगले महीने से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उनका कहना है कि उनकी टीम टूर्नामेंट में अपना सब कुछ दांव पर लगा देगी, क्योंकि उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। 

पाकिस्तान ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन इस बार टीम की कोशिश पहली बार खिताब जीतने की होगी।चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से चार जून को होना एजबेस्टन में होना है।

सरफराज ने कहा, "हमारे पास खोने को कुछ नहीं है। हम बस अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं। वेस्टइंडीज में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और खिताब अपने नाम करेंगे। यह हमारे लिए अच्छा समय है।"उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ हमने अपनी फील्डिंग में सुधार किया था। वहां सिर्फ एक-दो कैच ही छूटे थे।"

सरफराज ने कहा, "हम अपने आप को कुछ अलग करने वाली टीम की तरह नहीं देखते हैं। हम यहां आकर स्वतंत्र होकर क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम मैच दर मैच खेल पर ध्यान देंगे।"

फरवरी में टीम की कमान मिलने के बाद सरफराज का यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट है। उन्होंने अभी तक अपनी कप्तानी के चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इस पर सरफराज ने कहा, "यह मेरा कप्तान को तौर पर पहला बड़ा टूर्नामेंट है। मैं इस टूर्नामेंट में सकारात्मक और उत्साही होकर आया हूं।"

उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य अपना स्वभाविक खेल खेलना होगा। मैं किसी भी दबाव में नहीं खेलूंगा। मैं उसी तरह से खेलूंगा, जैसा घरेलू क्रिकेट में खेलता हूं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें