VIDEO:'केदार जाधव साले को आउट करना था बस', सरफराज अहमद ने बताई अपने गुस्से की वजह

Updated: Fri, May 21 2021 22:30 IST
Image Source: Youtube

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में केदार जाधव के विकेट गिरने के बाद सरफराज अहमद को अपना आपा खोते हुए देखा गया था।

बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सरफराज अहमद ने अपने उस रिएक्शन के पीछे की वजह बताई है। सरफराज अहमद ने कहा, 'जाधव जब बल्लेबाजी करने आए तो फिर उसने बिना किसी परेशानी के पहली बॉल पर चौका मारा। उस वक्त मैंने सोचा इसने मेरे बॉलर को चौका कैसे मार दिया। केदार जाधव ने ऐसे चौका मारा जैसे उसके लिए कोई मसला ही नहीं था।'

सरफराज अहमद ने आगे कहा, 'जब गेंदबाजी पर हसन अली आए तब भी जाधव ने टांग बाहर निकाली और चौका जड़ दिया। उस वक्त मुझे अपने गेंदबाजों पर गुस्सा नहीं था मुझे यह था कि जाधव मेरे गेंदबाजों को खेल कैसे रहा है। हमारे बॉलर पूरा जोर लगा रहे थे और वो उन्हें चौका मार रहा था। मुझे बस ये था कि इसको साले को आउट करना है। जब केदार का विकेट गिरा तो मेरा जो एग्रेशन निकला था वो बल्लेबाज को ही  था किसी गेंदबाज को नहीं था।'

बता दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में केदार जाधव ने 2 चौकों की मदद से केवल 9 रन ही बनाए थे। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे जवाब में टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी थी और महज 158 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें