‘सरफराज कभी धोखा नहीं देता’, U19 एशिया कप जीत के बाद इस पाकिस्तानी फैन ने की बड़ी मांग, VIDEO वायरल

Updated: Mon, Dec 22 2025 20:58 IST
Image Source: X

पाकिस्तान अंडर-19 टीम की एशिया कप 2025 में जीत के बाद सरफराज अहमद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में जीत के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने खुले तौर पर सरफराज की जमकर तारीफ की और उन्हें सीनियर टीम के लिए बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रविवार (21 दिसंबर) को दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 347 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए 172 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम 156 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज़ में खिताब अपने नाम किया।

मैच के बाद वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन अंडर-19 टीम के मौजूदा मेंटर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के पास पहुंचकर उन्हें पकड़ लेता है और साथ ही PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी से भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सरफराज को सीनियर टीम का मेंटर बनाने की मांग करता है। फैन सरफराज की तारीफ करते हुए कहता है, “सरफराज कभी धोखा नहीं देता”, जो बॉलीवुड हिन्दी फिल्म PK का मशहूर डायलॉग भी है।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, फैन ने यह भी याद दिलाया कि सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और अब एक बार फिर उन्होंने टीम को खिताब दिलाया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जहां कुछ लोग सरफराज की तारीफ कर रहे हैं तो कई फैन के इस व्यवहार की आलोचना भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें