सरफराज खान ने दिया BCCI को करारा जवाब, बुची बाबु टूर्नामेंट में ठोका तूफानी शतक

Updated: Mon, Aug 18 2025 17:49 IST
Image Source: Google

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में जमकर रन उगल रहे हैं। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए टीएनसीए XI के खिलाफ 114 गेंदों में 138 रनों की तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर से बीसीसीआई को याद दिलाया है कि उन्हें बाहर करके चयनकर्ताओं ने कितनी बड़ी गलती की।

भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में 371 रन बना चुके सरफ़राज़ खान ने सोमवार (18 अगस्त) को ये शतक जड़ा जिसके बाद वो लाइमलाइट में आ गए। गोजन क्रिकेट ग्राउंड बी पर टीएनसीए इलेवन के खिलाफ़ खेले गए इस मैच में, सरफ़राज़ मुंबई टीम के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 114 गेंदों पर 138 रन बनाए। सोमवार को क्रीज़ पर रहते हुए सरफ़राज़ ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए।

सरफ़राज़ ने सुवेद पारकर (121 गेंदों पर 72 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन और आकाश पारकर के साथ छठे विकेट के लिए 100 से ज़्यादा रन जोड़े। उनकी इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस भी बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं औऱ सरफराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

सरफराज, जिन्होंने पिछले साल राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपने टेस्ट डेब्यू में दो अर्धशतक और नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे, को 24 मई को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज़ कर दिया था। भारत को अब घर पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में भिड़ना है और सरफराज चाहेंगे कि अपने इस प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को लुभा सकें ताकि उन्हें भारतीय टीम में दोबारा मौका मिल सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें