VHT में सरफराज खान ने मचाई तबाही, 75 गेंदों में 14 छक्कों समेत ठोके 157 रन

Updated: Wed, Dec 31 2025 13:11 IST
Image Source: Google

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान एक बार फिर से अपने बल्ले के दम पर लाइमलाइट में आ गए हैं। उनके लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में ये समय किसी नई शुरुआत से कम नहीं है। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलकर अपने आलोचकों और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

1 नवंबर 2024 के बाद से भारत के लिए कोई मैच न खेलने वाले सरफराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड में मुंबई की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ सिर्फ 75 गेंदों में 157 रन बनाकर मुंबई के लिए सबसे तेज़ लिस्ट-ए शतक का नया रिकॉर्ड बना दिया। खास बात ये रही कि उन्होंने केवल 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

रोहित ने कुछ दिन पहले ही सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक लगाया था लेकिन सरफराज ने उससे भी तेज़ खेल दिखाते हुए नया मानक स्थापित कर दिया। रेड-बॉल क्रिकेट में सरफराज खान की काबिलियत पहले से ही सब जानते हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका औसत बेहद शानदार रहा है और उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली हैं। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि सरफराज ने अपने करियर की शुरुआत टी-20 क्रिकेट से की थी।

साल 2015 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL के लिए चुना था। तब वो महज 17 साल के थे और उस समय लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में शामिल थे। उनकी आक्रामक और अलग अंदाज़ की बल्लेबाज़ी ने उन्हें जल्दी ही चर्चा में ला दिया। समय के साथ उनके व्हाइट-बॉल करियर में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अब फिटनेस और मानसिक मजबूती पर काम करने के बाद सरफराज पूरी तरह बदले हुए खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें एक बार फिर IPL में मौका मिला और चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। उनकी इस पारी से सीएसके फैंस भी काफी खुश हैं और वो ये उम्मीद कर रहे हैं कि सरफराज आईपीएल 2026 में भी अपने इस फॉर्म को जारी रखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें