पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अपनी टीम नहीं बल्कि इन्हें दिया शानदार जीत का श्रेय
कार्डिफ, 13 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप मैच में मिली जीत अल्लाह की मदद से संभव हो पाई है। इस जीत के दम पर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में खेले गए अंतिम मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने 44.5 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस मैच में एक समय पर पाकिस्तान की टीम हार की कगार पर थी, जब उसने 162 के कुलयोग पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद कप्तान अहमद और मोहम्मद आमिर की 75 रनों की शानदार साझेदारी ने टीम ने जीत हासिल की।
मैच के बाद अहमद ने कहा, "सबसे पहले हमारे अल्लाह का धन्यवाद। अल्लाह ने हमारी मदद की ओर इसलिए, हम जीत हासिल कर पाए।"
अहमद ने कहा, "मुझे जीत पर विश्वास नहीं हो रहा है। आमिर का शुक्रिया। उन्होंने अंतिम समय में काफी अच्छा खेल दिखाया। मैंने उन्हें कहा था कि वह स्कोर की चिंता किए बगैर मैदान पर जाकर बस अपना प्रदर्शन करें। मैंने कहा कि अगर हम इस खेल को 40 ओवर तक ले जा सकते हैं, तो हम जीत जाएंगे। श्रीलंका की ओर से छोड़े गए कैच खेल का हिस्सा हैं।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप