VIDEO: Sayali Satghare का डबल अटैक, दूसरे ही ओवर में Beth Mooney और Sophie Devine को कर दिया ढेर

Updated: Mon, Jan 19 2026 22:27 IST
Image Source: X

महिला प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तेज़ गेंदबाज़ सयाली सतघरे ने शुरुआती ओवरों में ही मैच का रुख पलट दिया। गुजरात जायंट्स की रन चेज़ की शुरुआत से पहले ही दबाव में आ गई और दूसरे ओवर में दो बड़े विकेट गिरने से गुजरात की पारी लड़खड़ा गई। 

महिला प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मुकाबला सोमवार (19 जनवरी) को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने गौतमी नायक की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 178 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया।

आरसीबी की शुरुआत भले ही कुछ खास नहीं रही हो, लेकिन मिडिल ऑर्डर में गौतमी नायक ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 55 गेंदों में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान ऋचा घोष (27) के साथ चौथे विकेट के लिए 45 गेंदों में 69 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम की सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी और सोफी डिवाइन दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गईं। आरसीबी की तेज़ गेंदबाज़ सयाली सतघरे ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से गुजरात को दो बड़े झटके दे दिए।

दरअसल, ओवर की पहली ही गेंद पर सयाली सतघरे ने बेथ मूनी को चलता किया। सयाली ने इस गेंद पर लेंथ हल्की-सी अंदर की ओर रखी। मूनी फ्लिक लगाने में चूक गईं और गेंद सीधे ऑफ स्टंप से टकरा गई। इस बड़े झटके से गुजरात उबर भी नहीं पाई थी कि ओवर की आखिरी गेंद पर सोफी डिवाइन ने शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। टाइमिंग सही नहीं बैठी और डीप मिडविकेट पर जॉर्जिया वॉल ने आसान कैच लपक लिया।

VIDEO:

दूसरे ही ओवर में दो स्टार बल्लेबाज़ों का आउट होना गुजरात जायंट्स के लिए बड़ा झटका साबित हुआ, जबकि सयाली सतघरे की इस धारदार गेंदबाज़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मुकाबले में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

टीमें इस मैच के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।

Also Read: LIVE Cricket Score

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, हैप्पी राजेश कुमारी, रेणुका सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें