IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब ने चुने अपने नेट गेंदबाज,मिलेंगे बेस प्राइस से आधे पैसे

Updated: Thu, Aug 13 2020 12:09 IST
BCCI

13 अगस्त,नई दिल्ली। यूएई की मेजबानी में 19 सितंबर से आईपीएल का 13वां सीजन खेला जाएगा। कोरोनावायरस महामारी के चलते बीसीसीआई ने तय किया है कि सभी 8 टीमें अपने नेट गेंदबाज भारत से ही साथ लेकर जाएं, जिससे बायो-सिक्योर बबल बरकरार रहे। 

इसलिए राजस्थान रॉयल्स ने पिछले रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 23 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को अपने नेट गेंदबाज के रूप में चुना है। वहीं उनके ही साथी गेंदबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट सयन घोष को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नेट गेंदबाज के रूप में चुना है।  

इन दोनों खिलाड़ियों को अपने उस बेस प्राइस से आधे पैसे मिलेंगे जो उन्होंने आईपीएल 2020 के ऑक्शन के समय अपने लिया चुना था। 

पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में इन दोनों का ही बेस प्राइस 20 लाख रुपये था औऱ अब इस टूर्नामेंट में अपने काम के लिए उन्हें कम से कम 10 लाख रुपये मिलेंगे। 

घोष इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें टूर्नामेंट का थोड़ा सा अनुभव है। हालांकि उन्होंने एक भी मैच नही खेला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें