बेन स्टोक्स ने कहा, मौजूदा इंग्लैंड टीम दुनिया में किसी को भी हरा सकती है 

Updated: Thu, Dec 03 2020 22:25 IST
Image Credit: Twitter

साउथ अफ्रीका को टी-20 सीरीज में उसके घर में ही 3-0 से मात देने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा है कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेले तो विश्व की किसी भी टीम को हरा सकती है। स्टोक्स ने कहा, "हम जब एक साथ कुछ मैच खेलते हैं तो यह सोचना डरवाना सा है कि यह टीम कहां तक जा सकती है।"

हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज एक उदाहरण है, जहां इंग्लैंड की फुल स्ट्रेंग्थ टीम खेली, क्योंकि इस समय किसी तरह की फ्रेंचाइजी लीग में उसके खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। न ही टीम इस समय किसी तरह की चोटों से परेशान है।

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले मैच में पांच विकेट, दूसरे मैच में चार विकेट और तीसरे मैच में नौ विकेट से मात दी थी।

स्टोक्स ने कहा, "एक टीम के तौर पर हम अपनी टीम की काबिलियत को लेकर काफी आत्मविश्वासी हैं। हमने जो हमेशा किया है वो है अपने आप पर ध्यान देना। हम दूसरी टीमों की तरफ देखते हैं- उनकी मजबूती, कमजोरियों पर- लेकिन हम जो बहुत अच्छे से करते हैं वो है अपने आप पर ध्यान देना।"

स्टोक्स ने कहा, "हम जानते हैं कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलेंगे तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं, यह कहना कोई घमंड करने वाली बात नहीं है। हम इसी स्थिति में हैं। हम जानते हैं कि यह टीम कितनी मजबूत है। इस टीम का हिस्सा होना शानदार है।"

इंग्लैंड को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें