बेरिंगटन के शतक और शरीफ की शानदार गेंदबाजी की मदद से स्कॉटलैंड ने यूएई को 111 रन से दी मात

Updated: Fri, Jun 23 2023 19:43 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 12वें मैच में स्कॉटलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) के शतक और सफयान शरीफ (Safyaan Sharif) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 111 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। बुलावायो एथलेटिक क्लब, बुलावायो के मैदान पर खेले गए इस मैच में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रिची बेरिंगटन ने बनाये। उन्होंने 136 गेंद में 127 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में बेरिंगटन ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं मार्क वॉट ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा माइकल लीस्क ने 46 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जुनैद सिद्दीकी ने चटकाए। वहीं 2 विकेट अली नसीर ने लिए। इसके अलावा एक-एक विकेट जहूर खान और कार्तिक मयप्पन ने चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 35.3 ओवरों में 171 रन के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज और कप्तान मुहम्मद वसीम ने बनाये। उन्होंने 57 गेंद में 6 चौको की मदद से 36 रन का योगदान दिया। उनके अलावा बासिल हमीद ने 29 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाये।  स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट सफयान शरीफ ने लिए। वहीं 3 विकेट क्रिस सोल ने लिए। एक-एक विकेट ब्रैंडन मैकमुलेन, मार्क वॉट और क्रिस ग्रीव्स ने लिए। 

स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन: क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिनटोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल। 

Also Read: Live Scorecard

यूएई की प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), रोहन मुस्तफा, वृत्य अरविंद, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें