ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए स्कॉटलैंड टीम की घोषणा, डेब्यू पर 7 विकेट लेने वाला घातक गेंदबाज टीम में शामिल

Updated: Fri, Aug 16 2024 12:46 IST
Image Source: Twitter

Scotland vs Australia T20I Series 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्कॉटलैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रिची बेरिंगटन को ही सौपी गई है। बता दें दोनों टीमों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज से होगी, अभी तक दोनों टीम के बीच इस फॉर्मेट में एक ही मैच हुआ है। 

दोनों टीमों की इकलौती टक्कर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई थी। उस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन जीत की दहलीज पार करने में असफल रही थी। 

टीम में तेज गेंदबाज चार्ली कैसल को स्कॉटलैंड को मिला है, जिन्होंने पिछले महीन वनडे डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया था। कैसल ने ओमान के खिलाफ हुए मैच में 21 रन देकर 7 विकेट लेकर इतिहास रचा था। वह डेब्यू वनडे मैच में बेस्ट गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बने थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें जुलाई 2024 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिला था। 

स्कॉटलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया की बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरूआत 4 सितंबर से होगी। तीनों मुकाबले एडिनबर्ग में ग्रेंज क्रिकेट क्लब में खेले जाएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए स्कॉटलैंड की टीम

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

रिची बेरिंगटन (कप्तान), चार्ली कैसल, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, जैस्पर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट, ब्रैडली व्हील।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें