जीत की हैट्रिक के साथ स्कॉटलैंड Super 12 में पहुंची,विराट कोहली के बर्थडे पर भारत से होगी टक्कर 

Updated: Fri, Oct 22 2021 12:07 IST
Scotland reaches maiden T20 World Cup Super 12s with historic win (Image Source: Twitter)

स्कॉटलैंड ने गुरुवार (21 अक्टूबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दसवें मुकाबले में ओमान को 8 विकेट से हरा दिया। क्वालीफायर राउंड के तीन मुकाबलों में तीन जीत के साथ स्कॉटलैंड की टीम पहली बार सुपर 12 राउंड में पहुंच गई है।  स्कॉटलैंड ग्रुप 2 में पहुंची है, जिसमें भारत की टीम भी है। स्कॉटलैंड की भारत से टक्कर 5 नवंबर को होगी, जिस दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का बर्थडे भी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। ओपनर आकिब इलियास ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जीशान मकसूद ने 34 रन औऱ मोहम्मद नदीम ने 25 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। 

स्कॉटलैंड के लिए जोश डेवी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा सफ़यान शरीफ़, माइकल लीस्क ने दो-दो और मार्क वॉट ने एक विकेट हासिल किया।

ओमान के 122 रनों के जवाब में स्कॉटलैंड ने तीन ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। स्कॉटलैंड के लिए कप्तान काइल कोएत्ज़ेर ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिची बेरिंगटन ने नाबाद 31 रन बनाए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ओमान के लिए खावर अली औऱ फयाज बट्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें