कैसल ने वनडे में डेब्यू करते हुए काटा बवाल, रबाडा को पछाड़ते हुए क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Updated: Mon, Jul 22 2024 20:21 IST
Image Source: Google

स्कॉटलैंड नेशनल क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल (Charlie Cassell) ने वनडे में डेब्यू करते हुए इतिहास में रच दिया। कैसल ने वनडे के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में कागिसो रबाडा को पछाड़ दिया है। कैसेल ने सोमवार, 22 जुलाई को डंडी में ओमान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग में अपने वनडे डेब्यू पर 7 विकेट लिए। 

चार्ली कैसल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की थी क्योंकि उन्होंने अपने पहले ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर अयान खान और जीशान मकसूद को आउट किया। इसके बाद उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर खालिद कैल को आउट किया। फिर अपने दूसरे ओवर में कैसेल ने शोएब खान और मेहरान खान को आउट करते हुए 5 विकेट लिए। इसके बाद कैसेल ने प्रतीक अठावले को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ वो रबाडा और वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स के बाद वनडे डेब्यू पर छह विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। कैसेल ने फिर ओमान के बिलाल खान को आउट करते हुए सातवां विकेट लिया। ये वनडे डेब्यू पर किसी गेंदबाज द्वारा बेस्ट प्रदर्शन है। कैसेल को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। 

वनडे में डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

7/21 - चार्ली कैसल (स्कॉटलैंड) बनाम ओमान (डंडी, 2024)

6/16 - कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश (मीरपुर, 2015)

6/22 - फिदेल एडवर्ड्स (वेस्टइंडीज) बनाम जिम्बाब्वे (हरारे, 2003)

5/13 - जान फ्राइलिनक (नामीबिया) बनाम ओमान (विंडहोक, 2019)

5/21 - टोनी डोडेमाइड (ऑस्ट्रेलिया) बनाम श्रीलंका (पर्थ, 1988)

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

कैसल की शानदार गेंदबाजी की मदद से ओमान 21.4 ओवर में 91 के स्कोर पर ढेर हो गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने मैच को 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर और 95 रन बनाकर जीत लिया। स्कॉटलैंड वर्तमान में कनाडा और नामीबिया के बाद तीसरे स्थान पर है। यह प्रतियोगिता साउथ अफ्रीका और नामीबिया में खेले जाने वाले आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 के लिए क्वालीफिकेशन मार्ग का हिस्सा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें