W,W,W: जमैका में Scott Boland ने रचा इतिहास, डे-नाइट टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले बने पहले खिलाड़ी

Updated: Tue, Jul 15 2025 11:16 IST
Scott Boland

Scott Boland Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने मुकाबले के तीसरे दिन मंगलवार, 15 जुलाई को वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। गौरलतब है कि वो डे-नाइट टेस्ट या कहें पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक (Scott Boland Hat-Trick) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में स्कॉट बोलैंड ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यहां उन्होंने कैरेबियाई टीम के तीन खिलाड़ी जस्टिन ग्रीव्स, शमर जोसेफ और जोमेल वारिकन को एक के बाद एक लगातार तीन गेंदों पर आउट किया जिसके साथ ही वो पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।

गौरतलब है कि इस पूरे ही मैच में उन्होंने गज़ब की गेंदबाज़ी की और कुल 6 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में हैट्रिक लेने से पहले उन्होंने मेजबान टीम की पहली इनिंग में 13.1 ओवर बॉलिंग करके 34 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

ये भी जान लीजिए कि 36 वर्षीय स्कॉट बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं और इसके अलावा वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में जसप्रीत बुमराह, नसीम शाह, केशव महाराज, गस एटकिंसन और नोमान अली के बाद हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज़ भी बन गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर जमैका टेस्ट में की तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीत हासिल करने के लिए चौथी इनिंग में 204 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 27 रनों पर सिमट गई और ये मुकाबला 176 रनों के बड़े अंतर से हारी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ये तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें