पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने वॉर्नर और स्मिथ जैसे खिलाड़ी को चेताया

Updated: Tue, Dec 13 2016 16:53 IST
Image for वहाब ने आस्ट्रेलिया को चेताया ()

ब्रिस्बेन, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सावधान रहने को कहा है। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार से शुरु हो रहा है।

कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, देखर दंग रह जाएगें

वहाब का आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा। पिछले साल विश्व कप के दौरान एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शेन वाटसन को जो स्पैल वहाब ने डाला था वह एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार स्पैलों में गिना जाता है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वहाब के हवाले से लिखा है, "वह मेरे अभी तक खेले गए मैचों में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह काफी शानदार था। मैं इस दौरे पर भी विश्व कप जैसा प्रदर्शन करना चाहूंगा। मैं इस दौरे पर विकेट चाहता हूं।"

फैन्स को झटका, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच होगा रद्द

उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है मैं वही करना चाहूंगा जिसे मैं सबसे बेहतर तरीके से कर सकता हूं। मैं अपने आप को बदल नहीं सकता क्योंकि अगर मैंने ऐसा किया तो यह मेरे पक्ष में नहीं होगा।" वहाब ने कहा, "मैं आक्रामक गेंदबाजी करूंगा और शॉर्ट गेंदें भी डालूंगा। यह रणनीति का हिस्सा है। लेकिन यह सब हालात के मुताबिक होगा। जैसी परिस्थति होंगी मैं वैसा करूंगा।"

वहाब ने आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बारे में कहा, "हर कोई स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बारे में जानता है। आपको उन पर आक्रमण करना होगा। आप उनके विकेट देने का इंतजार नहीं कर सकते, आपको उनके विकेट लेने होंगे।"

एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, कारण जानकर दंग रह जाएगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें