कोलंबो स्टार्स के लिए सीक्कुगे प्रसन्ना ने मंगलवार को एक ऐसा कारनामा किया जिसे देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे। आर प्रेमदासा स्टेडियम में लंका प्रीमियर लीग 2021 के एक मज़ेदार मैच में कोलंबो स्टार्स ने कैंडी वारियर्स को 5 विकेट से हरा दिया।
कोलंबो स्टार्स के लिए जीत के नायक प्रसन्ना ही रहे जिन्होंने मैच के आखिरी पलों में आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम की नैय्या को पार लगाया। अपनी 6 गेंदों की पारी में उन्होंने 5 छक्के लगाए और अंत में नाबाद -32 रनों की पारी खेली। हालांकि, एक पल कोलंबो की टीम दिनेश चंदीमल के आउट होने के बाद संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी लेकिन जब 13 गेंदों में जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी, तब प्रसन्ना बल्लेबाज़ी के लिए आए।
पेसर बिनुरा फर्नांडो के आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी और इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर प्रसन्ना ने कोलंबो को जीत दिला दी। टीम को जीत दिलाने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इससे पहले कोलंबो स्टार्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैंडी वारियर्स की टीम किसी तरह गिरते- पड़ते 146 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही लेकिन प्रसन्ना ने कोलंबो को हारी हुई बाज़ी जितवाकर महफिल लूट ली।