एडिलेड टेस्ट में कोहली नहीं बल्कि यह बल्लेबाज बनेगा हीरो, सहवाग ने की भविष्यवाणी
एडिलेड, 8 दिसम्बर | चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 40) और कप्तान विराट कोहली (34) की सधी हुई साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में पुजारा और अजिंक्य रहाणे (1) नाबाद लौटे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत की टीम के पास अबतक 166 रन की बढ़त हो गई है।
इस पारी में कोहली ने एक अन्य उपलब्धि हासिल की है। वह आस्ट्रेलिया में 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस क्रम में वह सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के साथ शामिल हो गए हैं।
तीसरे दिन के खेल के बाद पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने ट्विट कर भारतीय टीम की बल्लेबाजी को सराहा है और साथ ही विराट के साथ पुजारा की हुई पार्टनरशिप को अहम बताया है।
सहवाग ने चेतेश्वर पुजारा को अहम कड़ी बताया है। पुजारा ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी और दूसरी पारी में भी भारतीय पारी को संभालने का काम कर रहे हैं।