हमेशा ह्यूमर का तड़का लगाने वाले सहवाग युवी के बर्थडे पर हुए इमोशनल, कह गए ऐसी बात

Updated: Wed, Dec 12 2018 15:24 IST
Twitter

12 दिसंबर। भारत के महान क्रिकेटर युवराज सिंह आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। युवराज सिंह ने अपना बर्थडे दोस्तों के साथ मनाया जिसमें जहीर खान भी शामिल हुए।

युवी एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जाने गए जिसने अहम मौके पर बड़ी से बड़ी पारियां खेलकर भारत को ना सिर्फ संकट से निकाला बल्कि भारत को जीत भी दिलाई।

भले ही इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से युवी दूर हैं लेकिन वर्ल्ड कप 2011 के दौरान किया गया उनका परफॉर्मेंस आजतक क्रिकेट फैन्स नहीं भूले हैं।

युवी ने अपने क्रिकेट करियर में वो कर दिखाया है जिसका सपना हर एक युवा क्रिकेटर देखता है। युवराज सिंह के 37वें बर्थडे के मौके पर सहवाग ने इमोशनल ट्विट कर उन्हें बधाई दी है।

गौरतलब है कि सहवाग अपने ट्विट में हमेशा सेंस ऑफ ह्यूमर का तड़का जरूर लगाते हैं लेकिन युवी के लिए इमोशनल शब्दों का चुनाव कर बर्थडे की बधाई दी गैय़

सहवाग ने लिखा कि मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई और मैदान के बाहर बिमारी की धुनाई कर मैदान से बाहर करने वाले युवी को उनके जन्मदिवस पर बधाई। उनके जीवन में शांती और प्यार हमेशा बना रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें