हार्दिक पांड्या पर बढ़ा बवाल, IPL के बाद सेलेक्टर्स भारत भेजना चाहते थे लेकिन धोनी ने रोक लिया'
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप को लेकर परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई जब टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लगातार अपने प्रदर्शन और गेंदबाजी ना करने के कारण सवालों के घेरे में आ रहे हैं।
जब वर्ल्ड कप टीम की घोषणा हुई थी तब सिलेक्शन कमिटी का यही कहना था कि आने वाले समय में पांड्या बिल्कुल फिट हो जाएंगे और वो गेंदबाजी करेंगे। लेकिन पांड्या ने ना आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से गेंदबाजी की और ना ही वर्ल्ड कप में वो पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कुछ कर पाए। उल्टे में वो पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज करते हुए खुद के कंधे को चोटिल कर बैठे।
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान पांड्या को गेंदबाजी करते हुए देखा गया है।
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पांड्या को वर्ल्ड कप में बतौर ऑलराउंडर चुना था। उसके बाद कप्तान कोहली ने ये कहा कि वो वर्ल्ड कप में छठे स्थान पर एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
अब एक अधिकारी ने बात करते हुए पांड्या के बारे में कहा,"सच्चाई ये है कि सेलेक्टर्स उनको वापस भारत भेजना चाहते थे जब उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन एमएस धोनी ने उनके लिए बतौर फिनिशर की पैरवी की।"
पांड्या को टीम में बार-बार क्यों मौके मिल रहे हैं और वो अनफिट होने के बाद भी टीम में उन्हें तरजीह क्यों दी जा रही है। इन सारे सवालों का पिटारा लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल और दिलीप वेंगसरकर भी सामने आए है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि टीम में हार्दिक पांड्या की जगह लेने के लिए तीन अच्छे विकल्प हैं। इन खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल हैं।