AUS क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कोरोना वायरस को लेकर की ये अपील,बताया कैसे होंगे जल्दी ठीक

Updated: Sat, Mar 21 2020 22:52 IST
IANS

मेलबर्न, 21 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लें और बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतें। ख्वाजा ने कहा कि सभी को सिर्फ अपने बारे में नहीं दूसरों के बार में भी सोचना होगा।

ख्वाजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे लेकर एकतरफा रवैया रखें। एक समाज के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम बूढ़े लोगों के बारे में सोचें साथ ही सामाजिक तथा आर्थिक तौर पर इसका हमारे जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है इस बारे में सोचें। हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "जितनी गंभीरता से हम इसे लेंगे उम्मीद है कि उतनी जल्दी हम इससे बाहर निकलेंगे और कम जिंदगियां इससे प्रभावित होंगी। हम सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचना है बल्कि दूसरों के बारे में भी सोचना है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें