IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Updated: Tue, Sep 14 2021 00:08 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे हाफ की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर आई है। टीम के अनुभवी ओपनिंग बल्लबाज फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए हैं। रविवार (12 सितंबर) को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले से पहले डु प्लेसिस के ग्रोइन में चोट लग गई थी। 

हालांकि अभी यह साफ नहीं हैं कि डु प्लेसिस की यह चोट कितनी गंभीर है। वह सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान हैं। उनकी गैरमौजूदगी में किंग्स के लिए आखिरी मुकाबले में आंद्रे फ्लैचर ने कप्तानी की थी। बता दें कि सीपीएल के पहले सेमीफाइनल में सेंट लूसिया किंग्स का मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से होना है। 

सीपीएल में किंग्स के लिए डु प्लेसिस का प्रदर्शन अच्छा रहा है और सबसे ज्यादा रन के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं। डु प्लेसिस ने 9 मैचों में 277 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।

अप्रैल-मई में हुआ आईपीएल के पहले हाफ में भी डु प्लेसिस के बल्ले से काफी रन निकले। इस सीजन अब तक चेन्नई के लिए सात मैच में उन्होंने 64 की औसत और 145.45 की स्ट्राकर रेट से 320 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।  

डु प्लेसिस आईपीएल के उन विदेशी खिलाड़ियों में शुमार है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनके नाम 91 मैचों में  34.96 की औसत और 131.03 की स्ट्राइक रेट से 2622 रन दर्ज हैं। इसके अलावा फील्डिंग में भी उनका अहम योगदान रहता है, अभी तक डु प्लेसिस इस टूर्नामेंट में 59 कैच लपक चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें