VIDEO : WWE से आया वेंकटेश अय्यर के लिए स्पेशल मैसेज, Seth Rollins का फैन है केकेआर का ओपनर

Updated: Sat, Mar 26 2022 16:02 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का आगाज़ आज यानि 26 मार्च से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ते हुए दिखेगी। हालांकि, आईपीएल के 15वें सीज़न की शुरुआत से पहले ही केकेआर के ओपनर वेंकटेश अय्यर के लिए WWE सुपरस्टार सैथ रोलिन्स ने एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है।

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी, जहां उन्होंने 10 मैचों में 41.11 की औसत से चार अर्धशतक समेत 370 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में तीन विकेट भी लिए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ने खुलासा किया था कि वो सैथ रॉलिन्स के बहुत बड़े फैंस हैं और अब आईपीएल 2022 की शुरुआत से एक दिन पहले ही पूर्व WWE चैंपियन ने वेंकटेश अय्यर को सरप्राइज़ कर दिया।

WWE सुपरस्टार सैथ रोलिंस ने वेंकटेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'वेंकटेश, मेरे भाई। मैं, दूरदर्शी, क्रांतिकारी, सेठ 'फ्रीकिन' रोलिन्स हूं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, कि आप मेरे बहुत बड़े फैन हैं। मेरे दोस्त, ये जानकर बहुत अच्छा लगता है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग आपके सामने है। इसलिए आपको मेरे आशीर्वाद की जरूरत है ताकि आप जाकर उस कप को जीत सकें। इसलिए खुद को मेरे आशीर्वाद के लिए तैयार करें और आगे बढ़ें।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by WWE India (@wweindia)

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

सैथ रोलिंस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है औऱ फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि केकेआर की कप्तानी इस साल श्रेयस अय्यर कर रहे हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों अय्यर की जोड़ी शाहरुख खान की टीम को तीसरी बार चैंपियनप बना पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें