इंडिया-पाक सीरीज के लिए सेठी ने नवाज शरीफ से मांगा सहयोग
करांची/नई दिल्ली, 3 जुलाई(हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत-पाक की छह द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से सहयोग की मांग की है। सेठी ने बुधवार को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री को फोन कर उन्हें मेलबर्न में आईसीसी सालाना बैठक में पाकिस्तान और भारतीय बोर्ड के बीच हुए भविष्य के छह द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने के करार पर हस्ताक्षर किये जाने की सूचना दी। पाक सरकार के सहयोग के साथ-साथ उन्होंने भारत सरकार से भी इस सीरीज के सहायतार्थ मदद मांगी। सीरीज 2015 से 2023 के बीच खेली जाऐगी।
सूत्र ने कहा कि सेठी ने प्रधानमंत्री को इस करार के बारे में बताया और कहा कि पाकिस्तान के लिए भारत से दोबारा खेलना महत्वपूर्ण था क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हो जायेगी और भारत का विश्व क्रिकेट में दबदबा भी है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील