चेन्नई सुपर किंग्स के खेल चुके इस खिलाड़ी ने किया अचानक से संन्यास का ऐलान !

Updated: Fri, Dec 27 2019 23:25 IST
twitter

27 दिसंबर। आईपीएल में सीएसके, आरसीबी और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके स्पिनर शादाब जकाती ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शादाब जकाती ने ट्विटर पर ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है।

शादाब जकाती ने आईपीएल में कुल 59 मैच खेले और इस दौरान 47 विकेट लेने में सफलता पाई। शादाब जकाती गोवा की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शादाब जकाती ने 92 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 275 विकेट चटकाने में सफलता पाई।

सीएसके की टीम जब 2 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही तो उस विजयी सीएसके की टीम का हिस्सा रहे थे। अपने ट्विट में शादाब जकाती ने लिखा कि वो एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में समय आ गया है कि वो अब सही फैसला करें और खुद को क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से अलग कर लें।

सीएसके ने ट्विटर पर ट्विट कर शादाब जकाती के संन्यास के बारे में खबर को पोस्ट किया है। 1998-99 सीजन में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और अंतिम फर्स्ट क्लास मैच पंजाब के खिलाफ अक्टूबर 2017 में खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें