CT 2017: फाइनल में उतरते ही पाकिस्तान के शादाब खान ने तोड़ा युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sun, Jun 18 2017 16:02 IST

18 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

शादाब खान आईसीसी वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। फाइनल मुकाबले के दिन उनकी उम्र 18 साल 257 दिन है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम था। युवी ने 18 साल 308 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ नैरोबी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल मैच खेला था। 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को द ओवल मैदान पर जारी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा विजेता भारत चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है और उसने दो बार इस खिताब को जीता है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें